
कोरोना वायरस से संक्रमित अमिताभ बच्चन और उनका परिवार अस्पताल में ठीक हो रहे हैं। उम्मीद है कि अगले दो तीन दिनों में अमिताभ और अभिषेक बच्चन को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक अमिताभ बच्चन समेत सभी लोग अब ठीक हो रहे हैं।
मेगा स्टार अमिताभ बच्चन उनके पुत्र अभिषेक बच्चन और पुत्रवधु एश्वर्या और पोती अराध्या सभी को कोरोना हो गया था। इसके बाद से ही सभी मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं। इन सभी को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। जहां सभी का कोरोना का इलाज चल रहा है। अमिताभ और अभिषेक जहां अस्पताल में पहले से ही भर्ती थे वहीं एश्वर्या और अराध्या को शुक्रवार को ही घर से अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। हालांकि दोनों को एक हफ्ते पहले ही कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई थी।
अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक एश्वर्या को अभी थोड़ी खांसी है। लेकिन एक दो दिनों में वो भी ठीक हो जाएगी। अराध्या भी तेजी से रिकवर कर रही है। लेकिन अभी इन्हें कुछ दिन अस्पताल में ही रहना होगा। पिछले कुछ दिनों में देश में कोरोना बहुत ही तेजी से फैला है। अकेले मुंबई में ही एक लाख के करीब कोरोना संक्रमित हो गए हैं। जबकि पूरे देश में इनकी संख्या दस लाख पार कर गई है। हालांकि देश में कोरोना से संक्रमितों के ठीक होने की रफ्तार भी काफी तेज़ी से बढ़ी है।