
हरेन्द्र नेगी
अड़र ग्राउंड डस्टबिन बनने से जहां शहर स्वच्छ रहेगा वहीं जानवरों द्धारा कूडें को इधर उधर नहीं विखेरे जायेगा।
पूरे भारत वर्ष में यह अनोखी पहल उत्तराखण्ड के अल्मोडा से शुरू हो रही हैं शायद अन्य प्रातं भी इस प्रयोग का लाभ लेगें।
नगर पालिका अल्मोड़ा द्धारा एक अच्छी और एैतिहासिक पहल की गयी है। समय रहते अगर यह योजना तैयार की जाती हैं तो ऐसी अनोखी पहल को अन्य शहरों और कस्बों में लागू किया जा सकता हैं बस जरूरत हैं दिशा देने की ।सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा के सौन्दर्यकरण की कवायद शुरू हो गयी है। नगर में अब आने वाले समय मे जगह जगह कूड़े के ढेर गायब हो जाएंगे। क्योंकि नगर पालिका अब नगर में अंडर ग्राउंड डस्टबिन बनाने जा रही है एजिसके लिए शासन से बजट भी मिल चुका है।
अल्मोड़ा नगर पालिका के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने बताया कि अल्मोड़ा नगर को साफ व स्वच्छ बनाये रखने के लिए अंडर ग्राउंड डस्टबिन बनाने की योजना है। यह योजना 2 करोड़ की है जिसके लिए शासन से नगर पालिका को बजट भी अवमुक्त हो चुका है। इस काम के लिए नगरपालिका द्वारा ग्रामीण निर्माण विभाग की यांत्रिक शाखा को चयनित किया गया है। जल्द ही यह कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि यह अंडर ग्राउंड डस्टबिन नगर के 15 स्थानों में बनाये जाएंगे। इसके बनने से नगर में सफाई व्यवस्था काफी बेहतर स्थिती में आ जायेगी।