
अब बाबा केदारनाथ और बदरीविशाल के दर्शन उत्तराखंड से बाहर के लोग भी कर सकेंगे। उत्तराखंड सरकार ने फैसला लिया है कि अब कोरोना टेस्ट के बाद बाहर राज्यों के लोग भी चार धाम यात्रा कर सकेंगे।
देवस्थानम बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन सीईओ ने कहा, 17 जुलाई को जारी किए गए दिशानिर्देशों के अनुसार उत्तराखण्ड में जो बाहर से लोग आ रहे हैं अगर वो उत्तराखण्ड में प्रवेश से 72 घंटे पहले अपना RTPCR टेस्ट करा लेते हैं और नेगेटिव पाए जाते हैं तो वो उत्तराखण्ड में आ सकते हैं। इस टेस्ट के बाद बाहर के राज्य के व्यक्ति को देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा और सभी ओरिजनल डॉक्यूमेंट के साथ सीधे चार धाम की यात्रा कर सकता हैं। उन्हें क्वारंटाइन में रहने की आवश्यकता नहीं होगी।
अभी तक केवल उत्तराखंड के निवासियों को चारधाम- केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री के चार पूजनीय मंदिरों की यात्रा करने की अनुमति थी। उत्तराखंड के तीर्थयात्रियों को चार धाम की यात्रा के लिए 20,000 से अधिक पास जारी किए गए हैं।