
Read Time:47 Second
अभिनेत्री कुमकुम का निधन
बीते जमाने की अभिनेत्री कुमकुम का आज निधन हो गया। वे 86 वर्ष की थीं। उन्होंने 100 से अधिक हिंदी फिल्मों में काम किया और ‘कभी आर कभी पार’ व ‘मेरे महबूब क़यामत होगी’ जैसे लोकप्रिय गीत उन पर फिल्माए गए थे।
उनका असली नाम ज़ैबुनिसा था, उनकी सबसे यादगार फ़िल्मों में “मिस्टर एक्स इन बॉम्बे”, “मदर इंडिया”, “कोहिनूर”, “आंखें”, ललकार और “नया दौर” हैं। उन्होंने 1963 में पहली भोजपुरी फिल्म “गंगा मैया, तोहे पियारी चढ़ाइबो” में अभिनय किया।