
आईआईटी में बदले नियम, जाने क्या है नए बदलाव
कोरोना वायरस के कारण देश के सभी आईआईटी में मिड सेमेस्टर, दिवाली क्रिसमस की छुट्टियां खत्म कर दी गई है। त्योहारों पर सरकारी कैलेंडर के आधार पर शैक्षणिक सत्र 2020 में 2 से 4 दिन की छुट्टी ही मिलेगी। इसके अलावा ऑनलाइन क्लासेज भी हफ्ते में पांच की बजाय 6 दिन चलेगी।
वही आईआईटी दिल्ली 28 सितंबर से नया सत्र शुरू कर रहा है। सत्र देरी से शुरू हो रहा है पर पाठ्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा।क्लासेस घर से चल रही हैं लेकिन केंपस प्लेसमेंट विंडो सभी आईआईटी में 1 दिसंबर को ओपन हो जाएगी।
एमटेक एमएससी और बीटेक के पुराने छात्रों के साथ आईआईटी अगस्त और सितंबर के बीच अपना नया सत्र ऑनलाइन शुरू करने जा रहा है जोकि दिसंबर और जनवरी तक ऑनलाइन ही चलेगा। आईआईटी दिल्ली के डीन एकेडमिक प्रोफेसर शांतनु राय के मुताबिक 28 सितंबर से एमटेक, एमएससी, बीटेक के छात्रों के साथ घर से ऑनलाइन क्लासेज से नया सत्र शुरू होगा।
इंटरनेट सुविधा होने ना होने पर हॉस्टल में जगह
बी टेक, एम टेक, पीएचडी के जिन छात्रों के पास इंटरनेट की सुविधा और अन्य कोई दिक्कत होगी तो उन्हें आईआईटी केंपस के हॉस्टल में रुकने की अनुमति होगी हालांकि इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि उनमें से कोई में बीमार या कोविड-19 के लक्षण तो नहीं है। बकायदा सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए उनके हॉस्टल रूम में से ही ऑनलाइन क्लासेज चलेगी।
आईआईटी में 1 दिसंबर से केंपस प्लेसमेंट विंडो ओपन होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन इंटरव्यू सत्र चलेगा। इसके अलावा इंटर्नशिप के दरवाजे भी खुलेंगे। जुलाई 2021 में एकेडमिक सत्र 2021 शुरू होगा। जब तक देश भर में कोरोना से हालात ठीक नहीं हो जाते कैंपस नहीं खुलेंगे।