
आईपीएल में क्रिकेटरों की डोप टेस्टिंग का रोड मैप तैयार, नाडा और यूएई की एजेंसी करेगी टेस्ट
आईपीएल 2020 में क्रिकेटरों की डोप टेस्टिंग की तैयारी पूरी हो गई है। डोप सैंपल नाडा की ओर से दिए जाएंगे। राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी यानी नाडा लीग में सैंपलिंग यूएई एंटी डोपिंग एजेंसी के साथ मिलकर काम करेगी। क्रिकेटरों के 2 सैंपल इस तरह से लिए जाएंगे जिससे उनके जैव सुरक्षा माहौल में किसी तरह का खलल नहीं पड़े।
सैंपलिंग के दौरान डोप कंट्रोल ऑफिसर (डीसीओ) और क्रिकेटरों का आपस में ना तो संपर्क होगा और ना ही सुरक्षा प्रोटोकॉल टूटेगा। कितने सैंपल लिए जाएंगे यह तय नहीं हुआ है। नाडा ने तय किया है आउट ऑफ कंपटीशन सैंपल लेने का सिलसिला टीमों की रवानगी से पहले ही शुरू कर दिया जाएगा।
कोरोना के चलते नहीं दिए जाएंगे ब्लड सैंपल
ज्यादातर मुकाबलों में सैंपलिंग के लिए यूएई एंटी डोपिंग एजेंसी के डीसीओ का इस्तेमाल किया जाएगा। सैंपलिंग के दौरान यूएई एंटी डोपिंग की मानक संचालन प्रक्रिया यानी एसओपी का पालन किया जाएगा। हालांकि सैंपलिंग के लिए नाडा भी अपने डीसीओ भेजेगा। यह भी फैसला लिया गया है कि क्रिकेटर के पास में जाने से बचने के लिए किसी भी क्रिकेटर का ब्लड सैंपल नहीं लिया जाएगा। आईपीएल का कार्यक्रम जारी होने के बाद ही नाडा यह फैसला लेगा कि कितने आउट ऑफ कंपटीशन और कितने इन कंपटीशन सैंपल लिए जाने हैं। टेस्टिंग के लिए सैंपल दोहा लैब में भेजे जाएंगे। नाडा की सैंपलिंग के संबंध में बीसीसीआई के अलावा एजेंसी से बात हो चुकी है लेकिन फ्रेंचाइजी से बात कर लेने की कोशिश करेगा। इसके लिए उसे अपनी एसओपी का इंतजार है जो उसने मंजूरी के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेज रखी है।