
पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व उपकप्तान और अब भाजपा के सांसद गौतम गंभीर लगातार अपने को टीम से बाहर निकालने पर सवाल उठा रहे हैं। उसके साथ ही पूर्व कप्तान और अभी बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने भी यही सवाल उठाया है। दोनों ने लगभग एक ही समय पूर्व कप्तान एम एस धोनी पर इशारों ही इशारों में निशाना साधना शुरू किया हुआ है।
गौतम गंभीर के बाद अब सौरभ गांगुली ने भी अपने को टीम से बाहर निकाले जाने पर सवाल उठाए हैं। एक बांग्ला अख़बार को दिए इंटरव्यू में गांगुली ने कहा कि अगर उन्हें अभी भी मौका दिया जाए तो वो क्रिकेट में रन बना सकते हैं। बस तीन महीने की ट्रेनिंग और कुछ रणजी मौचों के बाद वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब वो सबसे ज्य़ादा रन बना रहे थे तो तब उनको टीम से बाहर कर दिया गया। ठीक इसी तरह का आरोप ही गौतम गंभीर ने टीम मैंनेजमेंट पर लगाया था। इसके साथ ही गौतम ने तो यहां तक कह दिया कि विश्व कप जीतने वाली टीम को बनाया सौरभ गांगुली ने था और धोनी को विश्व कप के लिए एक बेहतर टीम मिली थी। इसकी वजह से ही उनका प्रदर्शन बेहतर रहा।
दरअसल जब धोनी को टीम की कप्तानी मिली थी। उसके बाद ही अच्छे रन बनाने के बावजूद सौरभ गांगुली और गौतम गंभीर को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। लिहाजा अब जब एम एस धोनी भी टीम से बाहर हैं तो दोनों एक साथ मिलकर धोनी की काबिलियत पर सवाल उठा रहे हैं। ये बात भी साफ है कि सौरभ गांगुली और गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से रहे हैं। लेकिन दोनों की बयानबाज़ी से साफ है कि इनका एम एस धोनी के साथ किस तरह का रिश्ता रहा था।