
Read Time:1 Minute, 46 Second
दिल्ली के मुख्य मन्त्री ने बी जे पी सरकार पर किया कटाक्ष और कहा कि किसानों को बड़ी कंपनियों के हाथों शोषण के लिए छोड़ दिया उसपर पलटवार करते हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज का कहना है कि आग लगाना केजरीवाल का पुराना काम है विज ने पलटवार दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट करने के बाद में किया है जिसमें केजरीवाल ने आरोप लगाया कि सरकार ने तीनों अध्यादेशों के तहत किसानों को बड़ी कंपनियों के हाथों शोषण के लिए छोड़ दिया है विज ने केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पढ़े लिखे केजरीवाल बताएं कैसे निजी कंपनियों के हाथों में बेचने का काम किया गया है विज ने कहा कि हर बार केजरीवाल आग लगाकर दूर खड़े हो जाने का काम करते हैं केजरीवाल ने गैरभाजपा पार्टियों को एकसाथ राजयसभा में इसका विरोध करने का भी आह्वान किया केजरीवाल के इस ट्वीट पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने उन्हें आड़े हाथों लिया और कहा कि केजरीवाल का काम देश मे आग लगाना है विज ने केजरीवाल को चैलेंज किया कि केजरीवाल बताए कि विधेयक की कौन सी धारा में इसे किसी मल्टीनेशनल कंपनी को बेचा गया है