
Read Time:47 Second
कश्मीर में लगता है आतंकवादियों की शामत आई हुई है। कल कुलगाम में जहां तीन आतंकवादी मारे गए थे।
वहीं आज सुबह सोपिंया में सुबह सुबह हुई मुठभेड में चार आतंकवादी मारे गए हैं। हालांकि अभी मुठभेड जारी है
जनवरी से ही कशमीर में आतंकवादी सेना और पुलिस के निशाने पर है। सेना ने इस इलाके में ऑपरेशन क्लीन चलाया हुआ है।
जिसमें अभी तक करीब 130 आतंकवादियों को मारा जा चुका है। इसमें सेना और पुलिस ने मिलकर आतंकवादियों
के लगभग सभी बड़े कमांडरों को मौत के घाट उतार दिया है।