
दुनिया के सबसे ख़तरनाक फाइटर जेट में से एक राफेल फ्रांस से भारत के लिए उड़ चुका है। पांच राफेल विमान कल तक भारत पहुंच जाएंगे। इनको लेकर भारतीय वायुसेना के जांबाज पाइलेट आ रहे हैं। आज इन सभी पाइलेट को फ्रांस से विदा करने से पहले वहां भारत के राजदूत और फ्रांस की कंपनी के बड़े अधिकरी मिले हैं। ये पांचों 29 जुलाई को अंबाला एयरफोर्स पर लैंड करेंगे।
ये पांचों लडाकू विमान फ्रांस से उड़ चुके हैं और एक दिन रिफ्यूलिंग के लिए दुबई एयरबेस पर रुकेंगे। उसके बाद ये 29 जुलाई को भारत पहुंच जाते हैं। कुल मिलाकर ये 7300 किलोमीटर का सफर तय करके भारत पहुंचेगें। भारत ने फ्रांस से 36 फाइटर राफेल फ्रांस से खरीदें हैं। इनमें से पहले पांच 29 जुलाई को यहां पहुंच रहे हैं। इन जेट्स को उड़ाने के लिए 12 पायलेट की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है। जबकि बाकी पाइलेट्स की ट्रेनिंग अभी चल रही है। कुछ दिनों बाद ये इनकी ट्रेनिंग भी पूरी हो जाएगी और ये बाकी जेट्स भी लेकर भारत आ जाएंगे। दुनिया के सबसे खतरनाक फाइटर जेस्ट में शामिल राफेल में तीन तरह की मिसाइलें लगी हुई हैं। ये विमान हवा से हवा में दूसरे जहाजों को गिरा सकता है। दूसरी मिसाइलों को हवा से हवा में ही निस्तेनाबूत कर सकता है। इसी तरह हवा से ज़मीन पर मार करने वाली स्कैल्प और हैमर मिसाइलें भी इसमें लगी हुई हैं।