
इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेज की दो लाख से ज्यादा सीटें खत्म
छात्रों की कमी की वजह से सीटों में कमी
179 इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेज बन्द
इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी कोर्स दिलचस्पी घटी
कोरोना वायरस की महामारी के दौर में देशभर के 179 इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेज बन्द हो गए है जबकि ढाई लाख से ज्यादा सीटें खत्म हो चुकी है। 1350 से ज्यादा कॉलेजों ने अपने लाइसेंस को दोबारा रिन्यू कराने के लिए आवेदन तक नहीं किया।
इतनी बड़ी संख्या में इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कोर्स की सीटों में कटौती आने की वजह छात्रों की कमी है। हालांकि इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट की पढ़ाई की गुणवत्ता बरकरार नहीं करने की वजह से भी करीब 44 कॉलेजों की मान्यता रद्द की गई है। 2016 के बाद से इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों पर सख्ती बरती गई है उनको अब हर साल अपने लाइसेंस के नवीकरण के लिए आवेदन करना होता है अगर कोई भी कमी पेशी पाई जाती है तो कॉलेज का लाइसेंस रद्द होता है।
सबसे ज्यादा यूपी में सीटें कम हुई हैं करीब 13000 से ज्यादा सीटें राज्य में कम हो गई है।