
Read Time:1 Minute, 4 Second
- इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प की डीलरशिप के नाम पर फर्जीवाड़ा, कम्पनी ने किया सावधान
कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए लोगों को सावधान किया है कि कुछ वेबसाइट इंडियन ऑयल के नाम का झूठा इस्तेमाल कर रही हैं और पेट्रोल पंप डीलरशिप की जालसाजी भरी पेशकश कर रही हैं. इसलिए इनसे बचें. इंडियन ऑयल ने अपने ट्वीट में एक फर्जी वेबसाइट का उदाहरण भी दिया है, जो कि https://petrolpampdealerchayan.in है।
कंपनी ने आम जनता को चेतावनी दी है कि ऐसी वेबसाइट्स के झांसे में न आएं. अगर पेट्रोल पंप डीलरशिप को लेकर कोई जानकारी हासिल करनी हो तो सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों के निकटतम डिवीजनल ऑफिस में संपर्क करें या फिर https://petrolpumpdealerchayan.in पर विजिट करें.