
करीब छः घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हटाया गया ट्रोला
ट्रोला पलटने से वाहनों की आवाजाही की गयी डायवर्ट
जवाड़ी बाईपास से हुआ आवागमन, लोगों को उठानी पड़ी दिक्कतें
रुद्रप्रयाग। आज सुबह चार बजे के करीब जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग के आर्मी बैंड में पोकलैंड लेकर आ रहा ट्रोला पलट गया। यहां पर आॅल वेदर सड़क के पुश्ते का काम चल रहा है और सड़क में बजरी और पत्थर होने के कारण ट्रोला चालक ने वाहन को गलत तरीके से काट दिया, जिस कारण ट्रोला का पिछला पहिया नाली में चला गया और ट्रोला पलट गया। ट्रोला पलटने से वाहनों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। काफी देर हो गई, मगर ट्रोला चालक निकल नहीं पाया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को देखते हुए ऋषिकेश से आने वाले और चमोली जिले से जाने वाले वाहनों का आवागमन जवाड़ी बाईपास से करवाया। ऐसे में लोगों को लम्बा सफर तय करके जाना पड़ा। ट्रोला को निकालने के लिए हाइड्रा मशीन को बुलाया गया और छः घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार ट्रोला को निकाला गया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। ट्रोला के पलटने से हाईवे पर दुपहिया वाहनों तक की आवाजाही नहीं हो पा रही थी। ऐसे में उन्हें भी बाईपास का सहारा लेना पड़ा। कोतवाल कुंवर सिंह बिष्ट ने बताया कि हाईवे पर आॅल वेदर सड़क का काम चल रहा है और आर्मी बैंड पर पुश्ते को लगाया जा रहा है। निर्माण कार्य कर रही कंपनी की ओर से निर्माण सामाग्री को सड़क में फैंका गया है, जिस कारण ट्रोला का पहिया नाली में जाने से पलट गया। उन्होंने कहा कि हाइड्रा मशीन की मदद से ट्रोला को हटाया गया, जिसके बाद पुनः हाईवे पर आवागमन को सुचारू किया गया।