माता पिता पढ़ाई में मदद नहीं करा सकते तो पड़ोसियों की भी मदद ले : एचआरडी मंत्रालय
गरीब बच्चों के लिए सरकार का नया सुझाव
लाउडस्पीकर और कम्युनिटी रेडियो से बच्चों की पढ़ाई हो
स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी की पहुंच नहीं रखने वाले बच्चों के लिए सरकार ने जारी किए हैं दिशा निर्देश
नई दिल्ली। जिन बच्चों के पास स्मार्टफोन इंटरनेट टीवी नहीं है उनके लिए सरकार ने सामुदायिक स्तर पर कदम उठाने की बात कही है। यह सामुदायिक कदम इस तरह से हैं जैसे लाउडस्पीकर और कम्युनिटी रेडियो के जरिए ऐसे बच्चों को पढ़ाने की सलाह मानव संसाधन मंत्रालय (एचआरडी ) की हाल की ऑनलाइन क्लासेज को लेकर गाइडलाइन में दी गई है।
एचआरडी मंत्रालय के कहने पर एनसीईआरटी ने नया गाइडलाइन बनाई है। दरअसल जिन बच्चों की पहुंच इंटरनेट और स्मार्टफोन तक नहीं है उन बच्चों को इस समय बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
गाइडलाइन में कहा गया है कि जिन बच्चों के यहां टीवी तक नहीं है उन बच्चों को सामुदायिक टेलीविजन जो कि पंचायत के कार्यालय या किसी सार्वजनिक स्थान पर टीवी सेट लगाकर बच्चों के समूह को पढ़ाया जा सकता है।
ऑनलाइन गाइडलाइन में यह भी कहा गया है कि जिन छात्रों के पास रेडियो तक नहीं है उनको भी पंचायत के कार्यालय या किसी सार्वजनिक स्थान पर इकट्ठा करके लाउडस्पीकर के जरिए जन शिक्षा करवाई जा सकती है।
केंद्र सरकार की ओर से पहले से ही एफएम रेडियो 9 1.2 मेगा हर्ट्ज पर रेडियो वाहिनी जो कि राष्ट्रीय ओपन स्कूल का कम्युनिटी रेडियो है, उसके जरिए क्लासेज करवाई जा रही है। सरकार एफएम रेडियो के जरिए आने वाले दिनों में और अधिक शिक्षा से जुड़े ऑनलाइन शिक्षा से संबंधित कार्यक्रम शुरू करने में जुटी हुई है। हरियाणा समेत कई राज्यों में आकाशवाणी के जरिए ऑनलाइन शिक्षा के कार्यक्रम प्रसारित करने भी शुरू कर दिए हैं।
माता पिता पढ़ाई में मदद नहीं करा सकते तो पड़ोसियों की भी मदद ले : एचआरडी मंत्रालय
सरदार की गाइडलाइन में यह भी कहा गया है कि अगर अभिभावक अपने बच्चे को ऑनलाइन क्लासेस में मदद करने के में सक्षम नहीं है तो वैकल्पिक तरीकों को भी अपनाया जा सकता है यहां तक की पड़ोसी या किसी स्थानीय स्वयंसेवक की भी मदद ली जा सकती है।
——–
धीरज कुमार
.