
गुस्साये कांग्रेसीयों ने आज रूद्रप्रयाग मुख्य बाजार हनुमान मंदिर के पास उत्तराखण्ड़ सरकार में राज्य मंत्री धनसिहं रावत का जबदस्त विरोध किया। कांग्रेसीयों ने मंत्री के खिलाफ नारे लगाये तथा उनका पुतला दहन किया उनका कहना है कि सरकार में बैठ मंत्री ही अगर इस तरह के काम करने बैठ गये तो राज्य की हालत कैसी होगी जो दूसरे का शिक्षा पाठ पढाने की बात करते हैं वे ही केारोना पाॅजटिब आने के बाद भी केदारनाथ धाम में सैकडों लोगों मिले जो कि सरासर गलत हैं केदारनाथ धाम में लोग दहशत में है। कल से लोग परेशान हैं लोगो को कहना है कि रूद्रप्रयागके प्रभारी मंत्री धन सिहं पर कोबिड 19 की गाइड लाइन के तहत केस होना चाहियें। सुरक्षित धाम में अब लोगों में कोरोना जैसी महामारी अगर यहां तक पहूॅच जायेगी तो निश्चित तौर पर लोगो में डर बना रहेगा। कांगे्रसीयों ने जबदस्त विरोध किया तथा धनसिह का पुतला दहन किया।