
किसानों के सामने है कुछ दिक्कत है सरकार से जल्द दूर करने की मांग
सापला की मंडी में आया 5 हजार क्विंटल से ज्यादा बाजरा
सचिव ने कहा किसानों की समस्याएं प्राथमिक तौर पर करेंगे दूर
रोहतक की मंडियों में खरीफ फसल की खरीद जोरों पर है रोहतक के सापला कस्बे की मंडी में पांच हजार किवंटल से ज्यादा बाजरा पहुंच चुका है ।मंडियों में खरीद जोरों पर है और किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदी जा रही है। एमएसपी मिलने से किसान काफी खुश है ।और उसने एमएसपी पर मचे हल्ले को गलत ठहराया है ।किसान को फसलों के रजिस्ट्रेशन संबंधित कुछ दिक्कत है , जो उसने सरकार से जल्द दूर करने की मांग की है। सचिव ने कहा है कि किसानों की समस्याएं प्राथमिकता पर दूर की जाएगी।
सांपला तहसील के गांव गिझि से मंडी में बाजरा लेकर पहुंचे किसान ऋषि पाल ने बताया की मंडी में बाजरा एमएसपी पर खरीदा जा रहा है उसे एमएसपी के दाम मिलेंगे ।जिससे वह काफी खुश है। सरकार के 3 नए कानूनों में एमएसपी पर हो रहे हंगामे को उसने गलत बताया है । ऋषि पाल ने कहा है कि अबकी बार उसने सरकार के कहने पर 9 एकड़ में बाजरा बीजा था , लेकिन उसके पूरे बाजरे के खेत का रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया ।अब उसे अपनी फसल बेचने में दिक्कत आ रही है । उसने मांग की है की उसका सारा बाजरा खरीदा जाए।उधर सांपला मंडी के सचिव दीपक का कहना है कि अब तक सापला मंडी में 5 हजार क्विंटल से ज्यादा बाजरा पहुंच चुका है जो किसानों से एमएसपी पर खरीदा जा रहा है। उन्हें ज्ञात है कि किसानों को कुछ समस्याएं आ रही है जो प्राथमिक तौर पर दूर की जाएगी।