
केंद्रीय विद्यालय में दाखिले की दौड़
पहली कक्षा में दाखिले, ऑनलाइन आवेदन
7 अगस्त की शाम 5:00 बजे तक करें अप्लाई
आरक्षण का फायदा पहली बार
अकादमिक सत्र 2020-21 के लिए एडमिशन
एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग, सिंगल गर्ल चाइल्ड, आरटीई का लाभ पहली बार
एडमिशन के लिए मोबाइल ऐप भी तैयार
पहली कक्षा में कुल सीटों में आरटीई 15 फ़ीसदी यानी 10 सीट
एससी 15 फ़ीसदी यानी 6 सीट,
एसटी 7. 5 फीस दी यानी 3 सीट
ओबीसी 27 फ़ीसदी यानी 11 सीट
दिव्यांग जनों के लिए 3 फ़ीसदी सीट आरक्षित
हर क्लास में 40 बच्चे
हर सेक्शन में 5 सीट कोटा यानी सांसद और एचआरडी मंत्री की रहेगी
शहीद परिवार, पूर्व सैन्य कर्मी, केंद्रीय कर्मचारी एचआरडी, केंद्र सरकार के विदेश में कार्यरत कर्मी या अधिकारी, नेशनल अवार्ड रिसर्च क्षेत्रों में कार्यरत कर्मियों के बच्चों के लिए सीट आरक्षित
एडमिशन ड्रॉ के आधार पर व आरक्षण के तहत होगा
अभिभावकों को एडमिशन की जानकारी ऑनलाइन बताई जाएगी
नियम
केंद्रीय विद्यालय के स्कूलों में घर के आस-पास के स्कूलों में दाखिला मिलेगा। प्रमुख शहरों में घर से स्कूल की दूरी 5 किलोमीटर के अंदर होनी चाहिए
दूसरी जगहों में यह 8 किलोमीटर भी हो सकती है
एससी एसटी और ओबीसी वर्ग का लाभ लेने के लिए पेरेंट्स को ऑनलाइन आवेदन के साथ ही आरक्षित वर्ग का सर्टिफिकेट भी अपलोड करना होगा।