
केजरीवाल ने डीजल में 8.36 रुपए घटाए
क्या दूसरे राज्य घटाएंगे
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संकट और लॉकडाउन के बीच देश में कई दिनों तक जहां लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई थी, वहीं दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने भाजपा और कांग्रेस शासित राज्यों को बड़ा चैलेंज दे दिया है। दिल्ली सरकार ने दिल्ली की जनता को बड़ी राहत देते हुए डीजल के दामों में ₹8.36 पैसे की बड़ी कटौती की है। यह कटौती डीजल के दाम पर लगने वाले वैट को कम करके हुई है, डीजल पर जो 30 फ़ीसदी वैट लगता था उसको अब घटाकर 16 फ़ीसदी के करीब कर दिया है। जिससे डीजल के दाम ₹8.36 पैसे कम हो गए हैं।
दिल्ली में डीजल के दाम अन्य राज्यों के मुकाबले काफी कम हो गए हैं। आम आदमी पार्टी की ओर से जारी सूची के मुताबिक दिल्ली में डीजल के दाम घटकर ₹73.64 पैसे प्रति लीटर हो गए हैं।
दिल्ली में डीजल 80 पार चला गया था
हालांकि इस बीच दिल्ली में डीजल ने पहली बार 80 रुपये का आंकड़ा पार किया था, जिस पर काफी विवाद भी हुआ था। केंद्र सरकार की ओर से कहा गया था कि दिल्ली में वैट काफी अधिक है इसलिए दाम ज्यादा लग रहे हैं। दिल्ली सरकार ने अब यह फैसला लेकर दूसरे राज्यों खासकर भाजपा शासित राज्य को अपने यहां वैट में कमी करने का एक बड़ा चैलेंज दे दिया है।
राज्य डीजल के दाम
राजस्थान ₹82.64/L
मध्य प्रदेश ₹79.81/L
महाराष्ट्र ₹79.81/L
छत्तीसगढ़ ₹79.68/L
गुजरात ₹79.05/L
दिल्ली ₹73.64
——–