
हरेन्द्र नेगी
केदारनाथ पैदल मार्ग पर भैरघाटी के पास खाई में गिरा व्यक्ति
रातभर खाई में रहने के बाद दूसरे दिन किया गया रेस्क्यू
गुप्तकाशी के फल्ली निवासी सुनील शुक्ला जा रहा था केदारनाथ
केदारनाथ पैदल मार्ग पर भैरवघाटी के पास ढाई सौ मीटर गहरी खाई में गिरे एक व्यक्ति का एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला। उक्त व्यक्ति रविवार देर शाम को अचानक से खाई में गिर गया। अंधेरा होने के कारण एसडीआरएफ की टीम व्यक्ति को बाहर नहीं निकाल पाई। ऐसे में सोमवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम ने पुनः रेस्क्यू चलाकर व्यक्ति को खाई से बाहर निकाला और उपचार के लिए चिकित्सालय ले गए।
दरअसलए गुप्तकाशी के फल्ली निवासी सुनील शुक्ला रविवार देर शाम के समय केदारनाथ जाते समय जंगलचट्टी के करीब भैरवनाथ मंदिर के पास ढाई सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इसके बाद आस.पास के लोगों ने जब सुनील की चिल्लाने की आवाज सुनी तो सूचना सोनप्रयाग थाने को दी। इसके बाद एसआई नवीन कुमार रेस्क्यू टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। रेस्क्यू टीम की ओर से गहन सर्च अभियान चलाया गयाए मगर काफी अंधेरा होने और अत्यधिक जोखिम की दशा में सर्च के बाद भी उक्त व्यक्ति का पता नहीं चला। ऐसे में रेस्क्यू टीम चली गयी और सोमवार सुबह से पुनः रेस्क्यू शुरू किया। लगभग ढाई सौ मीटर गहरी खाई में रोप की सहायत से उतकर सर्च के बाद सुनील का पता लग पाया और उसे घायल अवस्था में खाई से निकाला गया। घायल सुनील के सिर पर काफी चोट आई हैं। रेस्क्यू टीम की ओर से प्राथमिक उपचार किया गया और तत्काल रोप स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक गौरीकुंड पहुंचाया गया। यहां से घायल व्यक्ति को 108 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनप्रयाग लाया गयाए जहां उसका उपचार चल रहा है।