कोसी में स्कूल भवन बहा..

कोसी में स्कूल भवन बहा..
0 0
Read Time:2 Minute, 42 Second


बिहपुर प्रखंड के कहारपुर में कोसी के कटाव का कहर जारी है। गुरुवार को एक हाई स्कूल का नया भवन नदी में समा गया। इसके बाद से ही लोगों में काफी डर है और लोग कटाव के डर से रातभर जागकर निगरानी कर रहे हैं।
पिछले कुछ दिनों से लोग अपने घरों को तोड़कर लगातार अपना जरूरी सामान निकाल रहे हैं। पानी के बढ़ते स्तर के कारण लोग परेशान हैं और यहां पर लगातार कच्चे घर गिर रहे हैं। कुछ दिन पहले भी यहां एक स्कूल नदी में बह चुका है।

कई इलाके एक दूसरे से कट गए हैं। लोग जगह से दूसरी जगह जाने के लिए नावों का सहारा ले रहे हैं। मधेपुरा जिले की सीमा से सटे आहुति गांव में बाढ़ आ जाने से जन जीवन बेहाल हो गया है. यहां के लोग कोसी का ही दूषित पानी पीने पी रहे हैं। सीओ बलिराम प्रसाद ने बताया कि कहारपुर, गोविंदपुर व आहुति के लिए सरकारी नाव उपलब्ध करा दी गयी है.
कोसी नदी में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इससे कई जगह बांध टूटने का ख़तरा तो पैदा हो गया है। भूतनाथ स्थान के समीप कोसी बांध को बचाने के लिए 10 दिन पहले कराये गये कटाव निरोधी कार्य के बाद भी इसके टूटने का खतरा बरकरार है. ठाकुर जी कचहरी टोला से सटे इस बांध पर कोसी का पानी चढ़ गया है, जिससे तेजी से बांध का कटाव हो रहा है. 10 दिन पहले ही वार्ड सदस्य पुलिस सिंह ने यहां मिट्टी भरी बोरियां डलवा कर मरम्मत का काम कराया था.
ग्रामीणों का कहना है कि यदि शुक्रवार तक बचाव कार्य नहीं कराया गया तो बांध टूट जायेगा. बांध टूटने पर कदवा दियारा पंचायत के आधा दर्जन गांवों में बाढ़ आ जायेगी. कदवा के मिलन चौक के बगल में डोमासी के पास कच्ची सड़क पर भी पानी आ जायेगा, जिससे आवागमन बाधित हो जायेगा. पंचायत के मुखिया अशोक सिंह ने बताया कि बचाव कार्य के लिए मिट्टी नहीं मिल रही है. मिट्टी मिलते ही काम शुरू करा दिया जायेगा.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *