
कौन है रिया चक्रवर्ती, जिन पर सुशांत को खुदकुशी के लिए उकसाने का है आरोप, हुई एफआईआर
सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के मामले में उनके पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई है, रिया पर सुशांत को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप है आखिर कौन है रिया जानते हैं
कहा जाता है कि रिया चक्रवर्ती और सुशांत दोनों एक ही फ्लैट में रहा करते थे लेकिन बॉलीवुड की तमाम स्टोरी की तरह इनकी लव स्टोरी को भी मुकम्मल जहां नहीं मिला।
1 जुलाई 1992 को रिया का जन्म हुआ। उन्होंने स्कूली शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल अंबाला से की।
बंगाली परिवार में जन्मी रिया को बचपन से अभिनय पसंद था, उन्होंने एमटीवी से बतौर वीडियो जॉकी की शुरुआत की। उन्होंने फिल्मी पारी की शुरुआत 2012 में तमिल फिल्म ट्यूनिगा ट्यूनिगा से की। 1 साल बाद 2013 में हिंदी फिल्म सिनेमा में उन्हें एंट्री मिल गई उन्हें फिल्म मेरे डैड की मारुति में काम मिला। इसके बाद बॉलिवुड के कई बड़े दरवाजे उनके लिए खुल गए। 2014 में उन्होंने सोनाली केबल में सोनाली का किरदार निभाया लेकिन साल 2014 में उनके लिए बेहद अहम था उन्हें मुकेश भट्ट की बैंक चोर में अभिनय का मौका मिला। 2017 में रिया फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड में नजर आई। 2018 में ड्रामा फिल्म जलेबी पर्दे पर आई।
2020 में चेहरे जैसे फिल्म में वह दिखाई थी, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के ऑपोजिट काम किया।
बताया जाता है कि नवंबर में दिया और सुशांत शादी करने वाले थे लेकिन उससे पहले ही दोनों की लव स्टोरी का दी एंड हो गया।
सुशांत के भाई ने कहा है कि मुंबई पुलिस का रवैया ढीला ढाला डाला है, उनके फूफा जी ने एफ आई आर दर्ज कराई है।
—————