
ड्रग्स के मामले में रिया चक्रबर्ती आज पूछताछ के लिए नारकोटिक्स ब्यूरो के दफ्तर में पहुंची। परसों ही नारकोटिक्स ब्यूरो ने रिया के भाई शोविक चक्रबर्ती को गिरफ्तार किया था। सूत्रों के मुताबिक शोविक ने जो कुछ ब्यूरो को बताया है, उससे संबंधित बातें रिया के साथ साफ की जाएंगी। यानि दोनों को आमने सामने बिठाकर भी पूछताछ की जा सकती है।
ख़ास बात ये है कि जहां मुंबई पुलिस बड़े बड़े प्रोडक्शन घरानों को बुलाकर पूछताछ कर रही थी। वहीं सीबीआई और ईडी मिलकर अब इस मामले में ड्रग्स सप्लाई के एंगल पर काम कर रही हैं। इसी वजह से नारकोटिक्स ब्यूरो इस जांच में शामिल किया गया। हालांकि इस मामले में रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि हम रिया की गिरफ्तारी के लिए तैयार हैं। ये एक विच हंटिंग हो रही है। अगर किसी को प्यार करना गुनाह है तो रिया इसके नतीजे भुगतने के लिए तैयार हैं। रिया बेगुनाह है इसलिए उन्होंने किसी भी कोर्ट में एंटीसिपेटरी बेल के लिए आवेदन नहीं किया है। इससे पहले ब्यूरो ने रिया के भाई को ड्रग्स सप्लाई के मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। इस पूरे मामले में रिया और उसके भाई के अलावा गोवा के कुछ बड़े ड्रग्स पैडलर्स का नाम भी सामने आ रहे हैं। खासकर देश के सबसे बड़े ड्रग सरगना कैलाश राजपूत का नाम भी सामने आ रहा है। नारकोटिक्स ने कुछ ड्रग पैडलर को भी गिरफ्तार किया था। आज नारकोटिक्स ब्यूरो के समन के बाद रिया नारकोटिक्स के दफ्तर में पूछताछ के लिए पहुंची। दूसरी ओर सुबह से ही रिया को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है। रिया चक्रबर्ती के नाम से ट्रेंड सबसे ऊपर चल रहा है।