
सीबीएसई ने 15 जुलाई को दसवीं बोर्ड परीक्षाओं में बैठे 18 लाख छात्रों के नतीजों का ऐलान किया। इनमें से एक लाख 84 लाख छात्रों ने 90 फ़ीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए जबकि 41,804 छात्रों ने 95 फ़ीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए। यही नहीं कई छात्रों ने 99 फ़ीसदी से अधिक अंक भी हासिल किए हालांकि इस साल कोई टॉपर का ऐलान नहीं किया गया था। आइए जानते हैं कुछ ऐसे छात्रों के बारे में जो 90 फीसदी से ज्य़ादा अंक लेकर आएं हैं।
चेन्नई की पी हरिनी500 में से 499
हरिनी ने 500 में से 499 अंक हासिल किए। उसने गणित, विज्ञान, अंग्रेजी और हिंदी में 100 अंक हासिल किए। वह डॉक्टर बनना चाहती है। उसके माता पिता का कहना है कि वह हमेशा से पढ़ाई को लेकर गंभीर रही है और अपनी पसंद नापसंद को लेकर भी वह काफी सतर्क रहती हैं। उसने पहले ही मेडिकल कोचिंग ऑनलाइन सेवा में दाखिला ले लिया है ताकि वह नीट की परीक्षा दे सके। स्कूल के अलावा वह 4 से 5 घंटे घर पर पढ़ती थी। 11वीं कक्षा के लिए उसने भौतिक विज्ञान, रसायन, जीव विज्ञान और गणित के कॉन्बिनेशन का विकल्प चुना है।
किसान का बेटा
अलीगढ़ के हरीश रावत ने सीबीएसई के 10वीं नतीजों में 99 फ़ीसदी अंक हासिल किए हैं हरीश रावत के पिता के पास थोड़ी सी जमीन है जबकि अक्सर वह दूसरे के खेतों में काम करते हैं। हरीश के पिता बड़े होकर टीचर बनना चाहते थे लेकिन वह अपना सपना पूरा नहीं कर पाए। उन्हें अपने बेटे पर गर्व है।
रावत ने नॉन मेडिकल यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित में दाखिला लिया है और भविष्य में वह कुछ रिसर्च करना चाहता है हालांकि वह जेईई के लिए पढ़ रहा है लेकिन इंजीनियर बनना नहीं चाहता। वह विज्ञान क्षेत्र में रिसर्चर बनने का इच्छुक है।
डांसर
बोर्ड की परीक्षाओं में टॉपर बनने वाले छात्रों की पढ़ाकू छवि को गुड़गांव की साराह चावला ने तोड़ा है। साराह ने सिर्फ 99 फ़ीसदी अंक हासिल किए हैं बल्कि वह डांस में एडवांस सर्टिफिकेट फोल्डर है। सारा कई बड़े डिबेट कंपटीशन में भी भाग ले चुकी है जबकि वह मल्टीपल यूनाइटेड नेशन कार्यक्रम में भी भाग ले चुकी है। वह संयुक्त राष्ट्र के साथ मिलकर काम करना चाहती है। वह गुड़गांव के सेक्टर 43 एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा है। वह ह्यूमनिटिज के विषय लेना चाहती है।
अंडर 14 क्रिकेटर
गाजियाबाद के यश गोयल का कहना है कि वह परीक्षा के दिनों में तनाव मुक्त होकर मस्ती में छह से सात घंटे पढ़ाई करते थे। उन्होंने सोशल मीडिया को कभी पढ़ाई में बाधा नहीं बनने दिया। उन्होंने डीपीएस इंदिरापुरम में 99.4 फीसद अंक प्राप्त कर टॉप किया है। यश ने अंग्रेजी, गणित विज्ञान में 99, फ्रेंच और सामाजिक विज्ञान में 100-100 अंक हासिल प्राप्त किए हैं। वह दावा करते हैं कि उन्होंने अंदर फोटो इन क्रिकेट अपने स्कूल की ओर से खेला है।