
पिछले चार दिनों से रोज़ाना 30 हज़ार से ज्य़ादा कोरोना संक्रमित मिलने से देश में हडकंप मच गया है। दो से तीन राज्य सरकारें अपने यहां क्म्यूनिटी ट्रांसमिशन के संकेत दे रही हैं। लेकिन केंद्र ने इन खबरों को ख़ारिज कर दिया है। हालांकि कुछ राज्यों में स्थिति जानने के लिए केंद्र सरकार अपनी टीम भेज रही हैं।
पिछले 24 घंटों में देश में 38 हज़ार से ज्य़ादा कोरोना के संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 23 हज़ार से ज्य़ादा संक्रमित ठीक भी हुए हैं। कुल मिलाकर 10 लाख से ऊपर कोरोना संक्रमित हो चुके है। इसमें से 6.80 लाख मरीज़ ठीक भी हो चुके हैं। हालांकि लगातार चौथे दिन 30 हज़ार से ज्य़ादा कोरोना संक्रमित पाए जाने से स्वास्थ्य सेवाएं भारी दबाव में आ गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं और राज्यों में स्थिति जानने के लिए वो केंद्रीय टीम को भी कुछ राज्यों में भेज रहा है।
क्या क्म्यूनिटी ट्रांसफर हो रहा है
केरल और असम ने अपने अपने तरीकों से क्म्यूनिटी ट्रांसफर की बात कही है। केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने कहा है कि अनंतपुरम जिले के तटीय इलाकों में क्म्यूनिटी ट्रांसफर होने के संकेत हैं। इस इलाके के गांवों में ये बीमारी बहुत ही तेज़ी से फैल रही है। दूसरी ओर असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमेंत बिस्वा शर्मा ने भी कहा है कि असम की हालत भी चिंताजनक है। वहां लॉकडाउन लगाया गया है। लेकिन इसके बावजूद भी कोरोना फैल रहा है। अकेले गुवहाटी में ही 8 हज़ार से ज्य़ादा कोरोना संक्रमित हैं। वहां कुल 23 हज़ार संक्रमित हो गए हैं।
बिहार जाएगी केंद्रीय टीम
बिहार में कोरोना मामले तेज़ी से बढ़ने के बाद हालात का जायजा लेने के लिए केंद्रीय टीम आज बिहार जा रही है। टीम को ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल लीड कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में बिहार में कोरोना संक्रमित लगातार बढ़ रहे हैं। इसलिए राज्य सरकार ने भी केंद्र से मदद मांगी है। स्थिति को देखने के लिए केंद्र ने टीम भेजी है। राज्य में सीवान, पटना और बेगुसराय में कोरोना तेज़ी से फैल रहा है।