खाना खाने के बाद नहाना है बेहद खतरनाक..

खाना खाने के बाद नहाना है बेहद खतरनाक..
0 0
Read Time:4 Minute, 6 Second

खाना खाने के तुरंत बाद नहाने से हो सकते हैं नुकसान, आयुर्वेद और आध‍ुनिक चिकित्‍सा दोनों में है इसकी मनाही।।

खाने के बाद कम से कम 1 घंटे तक न नहाएं-
अक्सर लोग डिनर (Dinner) करने के बाद और सोने से पहले शॉवर (Shower) लेते हैं, लॉकडाउन के समय में घर से काम कर रहे लोगों के रूटीन में भी कई अच्‍छे और बुरे बदलाव आए हैं, ऐसे में देर-सवेर नहाना और कई बार खाना खाने के बाद नहाने जैसी आदतें भी शामिल हो गई हैं। लेकिन खाना खाने के बाद नहाना कई कारणों से सेहत को नुकसान पहुंचाता है, यदि आप इन नुकसानों को जानेंगे तो कभी ऐसा उल्‍टा काम नहीं करेंगे

शरीर के तापमान पर बुरा असर
खाना खाने के तुरंत बाद नहाने से शरीर का तापमान (Body Temperature) गिर जाता है, ऐसे में इसे नियंत्रित करने के लिए शरीर के बाकी हिस्‍सों जैसे हाथ, पैर, चेहरे आदि में रक्‍त प्रवाह को बढ़ा देता है, जिसके कारण असहजता होती है

इसके अलावा पेट के आस-पास का रक्‍त, जोकि खाना पचाने में मदद करता है वह नहाने के कारण कम हुए तापमान को संतुलित करने के लिए शरीर के अन्‍य हिस्‍सों में प्रवाह करने लगता है, इससे खाना ठीक से पच नहीं पाता या फिर वह पचने में अधिक समय लेता है

गर्म पानी से नहाना भी नहीं देगा फायदा-
शरीर के तापमान को कम होने से बचाने के लिए कुछ लोग तर्क देते है की गर्म पानी से नहाया जाए तो वो भी नुकसानदेह ही है क्‍योंकि गर्म पानी से नहाने पर रक्त वाहिकाएं शरीर को ठंडा करने के क्रम में फैल कर रक्‍त की ऊष्मा को त्‍वचा तक पहुंचाएंगी, ऐसे में वाहिकाओं का रक्‍त दूसरे काम में प्रयोग होगा और हमारे दिमाग को पर्याप्‍त खून न मिलने से चक्‍कर आने जैसी समस्‍या हो सकती है.

ये कहता है आयुर्वेद
आयुर्वेद की मानें तो खाना खाने के बाद शरीर में अग्नि तत्व सक्रिय हो जाता है, जिससे खाना जल्दी पचता है, खाना खाने के तुंरत बाद नहा लेने से पेट का तापमान घट जाता है, इसलिए खाना जल्दी पचता नहीं है, लिहाजा खाने के बाद कम से कम 1 घंटे तक न नहाएं, इसके अलावा भोजन के तुरंत बाद हैवी एक्‍सरसाइज या शारीरिक काम करने के लिए भी मना किया जाता है।

एलोपैथी में भी है मनाही
जबकि आधुनिक विज्ञान की मानें तो खाना खाने के बाद अग्नाशय से पेप्सिन एंजाइम निकलता है जो भोजन को पचाने का काम करता है, लेकिन खाना खाने के तुरंत बाद नहाने से पेट का तापमान कम हो जाता है जिससे रक्त का प्रवाह पेट को छोड़कर शरीर के अन्य भागों में होने लगता है, इस प्रक्रिया के चलते भोजन पचने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है।

हालांकि खाना खाने के बाद नहाने से होने वाली ये समस्‍याएं सभी को नहीं होती है, लेकिन जो लोग अस्‍वस्‍थ रहते हैं या जो ब्‍लड सर्कुलेशन की समस्‍या से पीड़ित हैं उन्‍हें इससे जरूर बचना चाहिए, वरना उन्‍हें चक्कर आने की समस्या हो सकती है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *