
फरीदाबाद में 26 गांवों को नगर निगम में शामिल करने का विरोध बदस्तूर जारी है इन गांवों के युवाओं ने अनोखे तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन किया, और अपने खून से खत लिख कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भेजा।। फरीदाबाद नहरपार के गांव बडोली में एकत्रित हुए 26 गांवों के युवाओं ने अपनी रगों में दौड़ रहे खून को निकालकर स्याही बनाया और फिर इसी खून में कलम डूबाकर खून से खत लिखा।
गांव को नगर निगम में शामिल करने का विरोध कर रहे जसवंत पवार और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि आज शहीदी दिवस है और ऐसे दिन उन्होंने अपना खून निकाल कर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजा है हमें उम्मीद है कि उनका यह खून बेकार नहीं जाएगा और उनके गांवों को नगर निगम में शामिल करने का फैसला वापस लिया जाएगा अगर ऐसा नहीं हुआ तो 26 गांव के लोग मिलकर आगे की रणनीति तय करेंगे।
अब देखने वाली बात यह होगी की इन युवाओं का यह खून कितना रंग लाता है और इनकी मांगे पूरी करवा पाता है या नहीं।