
सांसद बोले ग्रामीणों को बहका कर पैसा रखने वालों पर लगेगी लगाम
अब ग्रामीणों को उनकी भूमि का मालिकाना हक मिल जाएगा। क्योंकि भारत सरकार ने स्वामित्व योजना की शुरुआत कर दी है। रोहतक में भी 7 गांव के लोगों को प्रॉपर्टी कार्ड देकर भूमि का मालिकाना हक दिया। कार्यक्रम में पहुंचे सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि अब उन बिचौलियों पर लगाम लग जाएगी, जो लोन दिलाने के बहाने से इन भोले वाले लोगों से पैसे ऐंठते थे।
सांसद ने कहा हम अपने बड़े बुजुर्गों से या लोगों से यह सुनते आ रहे थे कि जमीन पर उन्होंने मकान तो बना रखा है, लेकिन उसका मालिकाना हक उनके पास नहीं है। उसी का समाधान निकालते हुए भारत सरकार ने यह स्वामित्व योजना की शुरुआत की है और इस योजना के तहत गांव में रहने वाले ग्रामीणों को मालिकाना हक दिया गया है। रोहतक में भी 7 गांव के लोगों को मालिकाना हक दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब उन दलालों और बिचौलियों का काम बंद हो जाएगा जो पहले गांव की प्रॉपर्टी पर लोन दिलाने के बहाने भोले भाले लोगों को ठग लेते थे। मालिकाना हक मिलने के बाद अब यह लोग खुद सरकारी बैंकों से लोन लेकर अपने काम धंधे को आगे बढ़ा सकेंगे। वे इस योजना के लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करता हूं।