आपदा प्रबंधन की टीम ने किया गाय का रेस्क्यू
घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद गदेरे से बाहर निकाला
रुद्रप्रयाग। नगर मुख्यालय रुद्रप्रयाग के नये बस अड्डे पर एक गाय घास चरते समय अचानक से पुनाड़ गदेरे में जा गिरी। गाय के गदेरे में गिरने के बाद चोट आ गईए जिससे वो बाहर नहीं निकल सकी और गदेरे के बीच में ही फंसी रही। आस.पास के लोगों ने जब गाय के चिल्लाने की आवाज सुनी तो सूचना आपदा प्रबंधन को दी। आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद गाय को गदेरे से बाहर निकाला गया।
दरअसलए आज एक गाय घास चरते समय नगर मुख्यालय के नये बस अड्डे स्थित पार्किंग के समीप अचानक से पुनाड़ गदेरे में जा गिरी। बीस मीटर नीचे पुनाड़ गदेरे में गिरने के बाद गाय का चोटे आ गई और वह गदेरे से बाहर नहीं निकल पाई। इसके बाद गाय ने जोर.जोर से चिल्लाना शुरू कियाए जिसके बाद लोगों की नजर पड़ी और सूचना आपदा प्रबंधन की टीम को दी गई। सूचना मिलने के बाद आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और पुनाड़ गदेरे में जाकर रस्सी के सहारे गाय का रेस्क्यू शुरू किया। गाय के चोटिल होने से पानी से बाहर निकालने में आपदा प्रबंधन की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद गाय को सुरक्षित पानी से बाहर निकालकर सड़क पर लाया गया। इसके बाद गाय का इलाज भी किया गया। आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि न्यू बस अड्डा स्थित पार्किग के पास एक गाय अचानक घास चरते हुए नीचे नदी में गिर गई थीए जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने दी और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर गाय गिरी थीए वहां पर गाय को बाहर निकालने का कोई रास्ता नहीं था। कड़ी मशक्कत कर गाय का रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यूू करने के बाद गाय का इलाज करवाया गया है। वहीं एडीएम रामजी शरण शर्मा ने कहा कि आपदा प्रबंधन की टीम को अलर्ट पर रहने को कहा गया है। जिले में घटनाएं होती रहती हैं। ऐसे में जरूरी है कि आपदा प्रबंधन की टीम चुस्त.दुरूस्त रहे। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लोग परेशान है और बारिश के कारण लैंडस्लाइड हो रहा है। ऐसे में क्विक रिस्पांस टीम को तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिये गये हैं।
Read Time:3 Minute, 21 Second