
हरेन्द्र नेगी
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के धनगढ़ी गेट पर म्यूजियम पहले से ही बना म्यूजियम को एक करोड़ की लागत से हाईटैक करते हुए अब इसमें इंटरप्रिटेशन सेंटर बनाया गया है। इसमें कॉर्बेट प्रशासन ने बाघए तेंदुआए हाथीए भालूए हिरन सहित अन्य वन्यजीवोंए कॉर्बेट के जंगल एवं नदियों को शिल्पकला के माध्यम से दर्शाया है।
इसमें 36 सीटों वाला 3डी थियेटर बनाया गया हैए जिसमें वन्यजीवों की फिल्म दिखाई जाएगी। रात में वन्यजीव जंगल में कैसे विचरण करते हैं और कैसे शिकार करते हैंए इसे अंधेरे कमरे में दिखाया जाएगा। सेंटर में पार्क प्रशासन ने बच्चों का ध्यान रखते हुए ज्ञानवर्धक एवं मनोरंजन युक्त जानकारियां भी दी है। इसमें जिम कॉर्बेट की जीवनी से लेकर कॉर्बेट पार्क के सभी वन्यजीवों एवं रेस्ट हाउसों की जानकारी दी गई हैं। इसके साथ ही आप शीशे में अपनी फोटो भी खींच सकेंगेए जो हाथों.हाथ मिलेगी। कॉर्बेट पार्क बरसात के दिनों में बंद रहता हैए इसे भी दर्शाया गया है। वन्यजीवों को छूने की तमन्ना भी पूरी की गई है। वन्यजीव बड़े स्क्रीन पर आएंगे और पर्यटक उन पर हाथ रख सकते हैं।
यहां आने वाले पर्यटकों को इंटरप्रिटेशन सेंटर के जरिये अलग अनुभव मिलेगा। वन्यजीव को दर्शाने वाला यह इंटरप्रिटेशन सेंटर देश का पहला है।