
जेईई और नीट परीक्षा होगी अब टच फ्री लिखावट और हस्ताक्षर से होगा मिलान एनडीए ने जारी किए नियम
जेईई मेन और नेट को पूरी तरह टच फ्री कराने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी में मानक संचालन प्रक्रिया जारी कर दी है। एनटीए निदेशक विनीत जोशी ने कहा केंद्र पर परीक्षार्थियों को अंगूठे का निशान नहीं लगाना होगा उनकी पहचान हस्ताक्षर और लिखावट से होगी उन्हें घर से एक सादे कागज पर अपने अंगूठे का निशान लगा कर लाना होगा।
अभिभावक को इस कागज पर हस्ताक्षर कर प्रमाणित करना होगा कि अंगूठे का निशान परीक्षार्थी का है।
नियमों को 3 अलग-अलग हिस्सों यानी परीक्षा के पहले, दौरान और खत्म होने में बांटा गया है
परीक्षार्थी 11:00 से 11:30 के बीच तय समय के अनुसार केंद्र पर पहुंचेंगे।
समय की जानकारी पहले दी जाएगी इसके बाद पंजीकरण कक्ष में तापमान की जांच होगी जो हर हाल में 99.4 डिग्री से कम होना चाहिए।
एक कमरे में 25 की जगह सिर्फ 12 बैठेंगे
प्रवेश पत्र, सरकारी फोटो पहचान पत्र आदि को बिना छुए जांच होगी। इस प्रक्रिया में 15 से 20 मिनट लगेंगे पहले एक कमरे में 25 विद्यार्थी बैठते थे अब सिर्फ 12 बैठेंगे।
यह भी रखें ध्यान पारदर्शी बोतल में ही पानी लाए धातु की कोई वस्तु ना लाए नकल रोकने के लिए मेटल डिटेक्टर से बिना छुए जांच होगी।
जेईई मेन और नीट एग्जाम तारीखों में नहीं होंगे बदलाव
एनटीए महानिदेशक जोशी ने कहा जेईई मेन और नीट परीक्षा तय समय पर होगी तारीखों में बदलाव नहीं होगा। उन्होंने बताया जेईई मेन के 6 49223 छात्रों ने अब तक प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिए हैं।
जोशी ने बताया कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षा केंद्र और शहर बदलने की सुविधा दी गई थी लेकिन केवल 142 छात्रों ने आवेदन दिया।
जेईई मेन परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच होनी है, वही 13 सितंबर को नीट 2020 में 1,597, 433 छात्र भाग लेंगे।
नीट के इस का प्रवेश पत्र भी जल्द ही जारी होगा। इसके 9 9. 8 फ़ीसदी छात्रों ने केंद्र और शहर नहीं बदला है।