
जैश-ए-माेहम्मद की रेलवे स्टेशनाें काे उड़ाने की धमकी की सूचना से हड़कंप मच गया है, देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त जवान तैनात किए हैं। रेलवे स्टेशन को आतंकी संगठन जैश-ए-माेहम्म्द की बम ब्लास्ट की धमकी की सूचना के बाद सभी स्टेशनों पर रेलवे कर्मचारियों को भी सतर्क रहने को कहा गया है।
सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों को ख़बर मिली है कि आतंकी ब्लास्ट करने की कोशिश में है। ब्लॉस्ट के लिए चार युवक हैं, जोकि इसको अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना के मुताबिक रेलवे स्टेशन को निशाना बनाया जा सकता है। इसलिए दिल्ली एनसीआर समेत सभी प्रदेशों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। दिल्ली एनसीआर में तो जगह जगह पुलिस पिकेट लगाकर गाड़ियों की तलाशी तक ली जा रही है। दोपहिया वाहनों को भी रोकर उनकी जानकारी ली जा रही है और साथ में संदिग्ध व्यक्ति की सूचना वेरिफाई की जा रही है। सभी राज्यों को किसी तरह की परिस्थिति से निबटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। ख़ासकर रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों और अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा है। विशेष तौर पर की-मेन, गैंगमैन आदि काे भी अलर्ट रहकर ड्यूटी देने के निर्देश दिए गए है।