
Read Time:1 Minute, 15 Second
हरेन्द्र नेगी
टिहरी। देहरादून से रूद्रप्रयाग जा रही एक कार 30 सितम्बर की रात को कोटेशर बांध की झील में गिर गई। यह हादसा जीरो प्वाइंट के पास हुआ। हादसे में ड्राइवर सहित चार लोगों की डूवने की आशंका हैए जिनमें से एक 23 वर्षीय युवति के शव को तलाश किया गया है। रैस्कयू के काम में एसडीआरएफए पुलिस और अग्निशमन के जवान जुटे हैं।
जानकारी के मुतावित यह कार देहरादून से रूद्रप्रयाग जा रही थीए रात के वक्त कार झील में गिर गई। हादसे की खवर किसी को नही हो पाई। कार सवार जब घर नही पंहुचे तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने जब खोजबीन की तो सड़क के किनारे पैराफिट टूटा हुआ मिला। जिस पर तेजी से खोज बचाव अभियान शुरू किया गया और एक युवती के शव को बरामद किया गया। तीन अन्य की तलाश जारी है।