
Read Time:1 Minute, 3 Second
टीचर की सैलरी कटने का डर और अधिकारी की मेहनत से सुधरी इस जिले की पढ़ाई
मध्यप्रदेश के सतना जिले में पिछली बार 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं का बड़ा खराब नतीजा आया था।
गतवर्ष जिले का परिणाम 59.46 फीसदी था।
उसके बाद वहां के अधिकारियों ने मेहनत की और आज परिणाम बढ़ कर 70.01 फीसदी पर पहुंच गया।
जिला पंचायत सीईओ ऋजु बाफना ने खराब रिजल्ट देख कर तय किया था कि हर सप्ताह अचानक दौरा कर छात्रों की परीक्षाएं ली जाएंगी और जिन छात्रों के परिणाम 50 फ़ीसदी से कम होंगे वहां के शिक्षकों का वेतन कटेगा और जहां नतीजे अच्छे होंगे वहां के शिक्षकों को सम्मान मिलेगा। इस अभियान का असर देखने को मिला और जिले के इस बार अच्छे नतीजे आए।
———-