
नई दिल्ली। इस साल टी20 वर्ल्र्ड कप नहीं होने जा रहा है। इसको अगले साल करने का विचार हो रहा है। आईसीसी की बैठक में इस बारे में फैसला लिया गया। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने से आईपीएल का रास्ता साफ हो गया है। हालांकि इस बार आईपीएल भारत में नहीं बल्कि यूएई में होने जा रहा है। इस बाबात भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने केंद्र सरकार से अनुमति मांगी है।
आईपीएल के चेयरमैन ब्रिजेश पटेल ने बताया कि आईपीएल का आयोजन इस बार भारत में नहीं बल्कि यूएई में होगा। ये पहले से ही तय था लेकिन कोरोना के कारण ये स्थगित हो गया था। अब हमने सरकार से फिर इसकी अनुमति मांगी हैं। हम इस बार आईपीएल को सितंबर-अक्टूबर में करवाना चाहते हैं। टी20 वर्ल्र्ड कप से पहले एशिया कप भी स्थगित हो गया था। इसको लेकर भी कई तरह से संश्य के बाद थे। लेकिन आईसीसी ने कोरोना के चलते बड़े टूर्नामेंट कराने से इंकार कर दिया है। लिहाजा अब बीसीसीआई आईपीएल कराने के लिए ज़ोर दे रहा है। चूंकि किसी भी तरह की कोई स्पोर्ट्स एक्टिविटि नहीं हो रही है। ऐसे में अगर आईपीएल होता है तो इसे भारी मात्रा में दर्शक मिलेंगे और ये बहुत हिट होगा। इसलिए बीबीसीसीआई इसको एक बड़ी संभावना के तौर पर देख रही है।
इससे पहले भी आईपीएल विदेशी धरती पर हुआ है। दक्षिण अफ्रीका में भी इसके कुछ मैच हुए हैं। 2014 में चुनावों के कारण भी इसके मैचों पर असर आया था। लेकिन इस बार दुनियाभर के बाकी टूर्नामेंट नहीं हो रहे हैं। ऐसे में अगर आईपीएल होता है तो इससे आईपीएल को बड़ा फायदा होगा।