
रुद्रप्रयाग- तीन सूत्रीय मांग को लेकर ठेकेदार सघं ने अनिश्श्रित कालीन धरना शुरू कर दिया हैं ई.टेंडरिंग समाप्त करने और लंबित भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर ठेकेदार संघ रुद्रप्रयाग ने अनिश्चितकालीन धरना.प्रदर्शन शुरू कर दिया हैण् ठेकेदारों का कहना है किए जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
लोक निर्माण विभाग कार्यालय के सम्मुख धरना देते हुए ठेकेदार संघ ने कहा कि ठेकेदार लंबे समय से ई.टेंडरिंग का विरोध कर रहे हैं, ई.टेंडरिंग के कारण छोटे ठेकेदारों को काम नहीं मिल रहा है, लंबे समय से ठेकेदारों के लंबित भुगतान नहीं हो पाए हैं, ऐसे में उनके सामने रोजी.रोटी का संकट खड़ा हो गया है,
ठेकेदारों का कहना है किए ई.टेंडरिंग हर हाल में बंद होनी चाहिएण् ई.टेंडरिंग से छोटे ठेकेदारों को काम मिलना बंद हो गया है, ई.टेंडरिंग में अनियमितता बरती जा रही है, विभाग अपने चहेते ठेकेदारों को ही काम दे रहा है, उन्होंने कहा कि केदारनाथ आपदा के दौरान जब सभी ने हाथ खड़े किए थे तो स्थानीय ठेकेदारों ने ही पूरी तरह क्षतिग्रस्त सड़क को खोला था, आपदा के दौरान कई तरह के निर्माण कार्य स्थानीय ठेकेदारों ने कियाण् विभाग उनके पुराने भुगतान भी नहीं कर रहा हैण् ऐसे में उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।