
डीयू और इग्नू की प्रवेश परीक्षाएं 6 सितंबर से
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी यानी एनटीए ने दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू ), विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( यूजीसी) की नेट, इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, आयुष यूजी, इंडियन काउंसिल आफ एग्रीकल्चरल रिसर्च की यूजी समेत सात प्रवेश परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है।
एनडीए 6 सितंबर से दाखिला प्रवेश परीक्षाएं करेगी। इससे 15 दिन पहले एडमिट कार्ड एनडीए की वेबसाइट पर अपलोड हो जाएंगे।
20 शहरों में होगी डीयू की प्रवेश परीक्षाएं
एनटीए निदेशक विनीत जोशी के मुताबिक यूजी व पीजी दाखिला प्रवेश परीक्षा 20 शहरों में 6 से 11 सितंबर के बीच होगी। इग्नू में एमबीए की दाखिला प्रवेश परीक्षा 15 सितंबर और पीएचडी प्रोग्राम में दाखिला प्रवेश परीक्षा 4 अक्टूबर को होगी।
यूजीसी नेट यानी जून 2020 की परीक्षा 16 से 18 सितंबर और 21 से 25 सितंबर तक होगी।
आईसीएआर की बैचलर डिग्री प्रोग्राम की प्रवेश परीक्षा 7 से 8 सितंबर को होगी। मास्टर डिग्री प्रोग्राम की तिथि बाद में जारी होगी ऑल इंडिया आयुष के पीजी प्रोग्राम में दाखिला प्रवेश परीक्षा 28 सितंबर को होगी।
—–