
अमेरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों कई मुसीबतों का सामना कर रहे हैं। एक ओर उनकी भतीजी ने दुनिया के सामने किताब के रूप में उनके जीवन के कई पहलू उजागर कर दिए है। जिससे उनकी बदनामी हो रही है तो दूसरी ओर फेसबुक के मालिक मार्क ज़करबर्ग ने भी उनकी आलोचना की है। कोरोना को लेकर तो ट्रंप पहले से ही लोगों के निशाने पर हैं।
अमेरिका में चुनावों से पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए मुसीबतें बढ़ती जा रही है। कोरोना को लेकर पहले से ही लोगों की आचोलना झेल रहे ट्रंप को अब उनकी भतीजी ने ही नीचा दिखा दिया है। उनकी भतीजी मैरी ट्रंप ने एक किताब लिखी है। जिसमें डोनाल्ड के जीवन के कई ऐसे राज खोलकर रख दिए हैं। जिससे ट्रंप को चुनावों में बहुत परेशानी हो सकती है। किताब का नाम भी टू मच एंड नेवर इनफ हाउ माई फैमिली क्रिएडिट वर्ल्र्ड मोस्ट डेंजरर्स मैंन रखा है। जोकि सीधे सीधे डोनाल्ड ट्रंप पर निशाने के तौर पर देखा जा रहा है। अमेरिका सहित पूरी दुनिया में इस किताब के ही चर्चे हैं। लांच होने के कुछ समय में ही इस किताब की 10 लाख प्रतियां बिक गई हैं। किताब के पब्लिशर साइमन एंड शूस्टर पब्लिशिंग हाउस ने कहा है कि मंगलवार को किताब की 9.50 लाख प्रतियां बिकी। जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। अमेजन पर बिक्री में ये किताब टॉप ट्रेंड कर रही है।
किताब में ट्रंप के बचपन से लेकर जवानी तक के किस्से हैं। एक जगह किताब में बताया गया है कि तरह जो लड़की ट्रंप की ऑफर को ठुकरा देती थी। ट्रंप उसका नाम अपनी डायरी में नोट कर लेते थे और वो लड़की उनके निशाने पर आ जाती थी। उनके पास बहुत पैसा था लिहाजा वो अपने दोस्तों पर बहुत पैसा खर्च करते थे। लेकिन उन्हें कभी प्यार नहीं मिला इसलिए वो प्यार के बारे में कुछ जानते नहीं हैं। किताब में ट्रंप पर आरोप लगाया गया है कि वो बहुत अज्ञानी और घमंडी हैं। हालांकि राष्ट्रपति भवन ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। हालांकि किताब लांच करने से पहले इस किताब को रोकने के लिए बहुत कोशिश हुई। मामला कोर्ट भी गया था, लेकिन कोर्ट ने किताब पर रोक नहीं लगाई।
किताब के साथ साथ फेसबुक के मालिक मार्क ज़करबर्ग ने भी कोरोना को लेकर सरकार की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयास इस बीमारी को लेकर नाकाफी रहे हैं। अब जुलाई आ चुका है लेकिन बीमारी बढ़ती ही जा रही है। दरअसल अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव है। ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप अपने देश में काफी आलोचना का सामना कर रहे हैं।