
दिल्ली में अब कोरोना का प्रकोप काफी कम हो रहा है। ख़ासकर कोरोना से मरने वाली की संख्या में तो अच्छी ख़ासी कमी आई है। रविवार को कोरोना वायरस के 1075 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 21 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में रविवार को 1807 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया था। राजधानी में अब तक 1,14,875 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। हालांकि दूसरी ओर ये भी आरोप लगाया जा रहा है कि दिल्ली में मरीज के स्वास्थ्य होने के बाद उसका टेस्ट नहीं किया जा रहा है।
कोरोना वायरस से दिल्ली में अब तक 3827 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अब तक 946777 टेस्ट किए जा चुके हैं। इनमें से 5032 आरटीपीसीआर/ट्रूनेट टेस्ट और 12501 रैपिड एंटीजेन टेस्ट आज ही किए गए हैं। फिलहाल राजधानी में प्रति मिलीयन 49830 टेस्ट किए जा रहे हैं। इससे पहले राज्य सरकार भी लगातार ये कह रही है कि दिल्ली में एक्टिव मरीज़ों की संख्या कम हो रही है। कोरोना के सक्रिय मरीजों के मामले में दिल्ली अब 10वें स्थान पर पहुंच गई है। इन मरीजों की संख्या कम होने से रिकवरी रेट भी बढ़कर अब करीब 88 फीसदी हो गया है। इससे दिल्ली में संक्रमित मरीजों की संख्या काफी कम हो गई है। पिछले एक महीने में ही संक्रमित मरीज़ों की संख्या में 50 फीसदी की गिरावट आई है। अब दिल्ली में केवल 11904 एक्टिव केस ही बचे हैं।