
हरेन्द्र नेगी
देवस्थानाम बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहितों ने आज केदारनाथ धाम में सरकार का पीड़दान व तर्पण दान किया तीर्थ पुरोहितों का कहना था कि सरकार की हटधर्मिता के कारण आज सरकार का पीड़दान किया जा रहा हैं तीर्थ पुरोहितों को तीन महीने से उपर का समय हो गया हैं धरने में बैठते हुए लेकिन इस हठधर्मिमता सरकार द्धारा तीथपुरेाहितों के साथ आज तक किसी तरह की वार्ता आज तक नहीं की गयी जिसके चलते आज पांच सितम्बर को सरकार की हठधर्मिताा के कारण आज सरकार का पीड़दान किया जा रहा है। सरकार हमारी सुद्ध लेने को तैयार नहीं है इसलिए हम आज भी कह रहे है कि सरकार हठधर्मिता छोडें देबस्थानम बोर्ड का फैसला वापस ले और बार्ता करे।जबतक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
वहीं केदारसभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला रेाष व्यक्त करते हुए कहा कि आज प्रदेश के मुख्य सचिव ओमप्रकाश पर्यटन सचिव और जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग ने केदारनाथ धाम मे ंचल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया लेकिन तीर्थ पुरेाहितों के साथ केाई बार्ता नहीं की। मुख्यसचिव को तीर्थपुरोहितों ने एक ज्ञापन भी दिया।