
रूद्रप्रयाग केदारनाथ में 2013 16 -17 जून को आई भयंकर ऋासदी में हजारों लोगों की जान चली गयी थी जिसकी आज भी लोग सुनकर सिहर उठते है। लेकिन धीरे-धीरे समय बदला गया और आज केदारनाथ में काफी बदलाव आ गया है। केदारनाथ धाम में पुर्ननिर्माण का कार्य लगातार चल रहा है। लेकिन सरकार ने केदारनाथ में लापता हुए लेागों की ढूंढ खोज जारी रखी जो 2019 में छोडकर पिछले 6 सालों से लगातार चल रही हैं इस बार फिर पिछले तीन दिन से रूद्रप्रयाग एसपी के नेतृत्व में 10 टीमें बनाई गयी है। जो केदारघाटी के अलग अलग जगहों पर भेजी गयी हैं और नरकंकाल सर्चिगं अभियान जारी है। पुलिस अधिक्षक का कहना है कि वे भी स्वंम टीमो को देख रहे हैं अभी तक किसी भी टीम को कोई नरकंकाल नहीं मिला है। अगर किसी भी टीम को कोई नककंाल मिलता हैं तो उसकी विधिवत डीएनए और हिन्दु रीतिरिवाज के साथ सोनप्रयाग में दाहसंस्कार किया जायेगा। आज तीसरा दिन हैं और अभी देा दिन शेष हैं अभियान केा।