
पहले की तरह ही 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं होगी
नई शिक्षा नीति
नई दिल्ली
भले ही अब 10 + 2 के स्कूली पाठ्यक्रम का ढांचा बदल कर 5 + 3 + 3 + 4 कर दिया गया है, लेकिन पहले की तरह ही 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं होगी।
सभी छात्र कक्षा 3, 5 और 8 में परीक्षाओं में भाग लेंगे। परीक्षाओं में बच्चों की बुनियादी पढ़ाई लिखाई और असल जिंदगी की स्थितियों के बारे में पूछा जाएगा।
बारहवीं कक्षा के बोर्ड परीक्षाएं पहले की तरह ही जारी रहेगी
नई शिक्षा नीति में कहा गया है कि बोर्ड परीक्षाएं सालाना /सेमेस्टर या मॉड्यूलर आधारित तरीके से ली जा सकती है।
साथ ही परीक्षाएं भी दो भागों में की जा सकती हैं। पहला भाग ऑब्जेक्टिव टाइप और दूसरा डिस्क्रिप्टिव यानी वर्णनात्मक तरीके से होगा।
छात्रों की रिपोर्ट कार्ड सिर्फ उनकी पढ़ाई नहीं बल्कि उनकी मानसिक और जीवन से जुड़ी सभी बातें पर आधारित होना चाहिए। रिपोर्ट कार्ड में अब बच्चों को अपने बारे में स्व: मूल्यांकन, सहपाठी मूल्यांकन और शिक्षक मूल्यांकन होगा।
——