
जनपद में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद भी जनता लापरवाह बनी हुई है। जिला मुख्यालय के अधिकांश व्यापारी बिना मास्क पहने ही ग्राहकों को सामान दे रहे हैं। जबकि जनता भी बिना मास्क के बाजारों मंे खुलेआम घूम रही है। प्रशासनए पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को सबकुछ पता होने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। रुद्रप्रयाग में अब कोरोना महामारी ग्रामीण क्षेत्रों में भी पैर पसारने लग गई है।
रुद्र्रप्रयाग जनपद में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बाहरी क्षेत्रों से रुद्रप्रयाग पहुंच रहे लोगों में कोरोना पाया जा रहा है। छोटे से रुद्रप्रयाग जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले माह रुद्रप्रयाग स्थित आर्मी एरिया में 38 आर्मी जवान कोरोना पाॅजिटिव निकले थे और तब से आर्मी कैंटीन भी बंद की गई है। अब जिला मुख्यालय के एक ही गांव के 36 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद जिले में हडकंप मच गया है। इस गांव को कंटेनमेंट घोषित किया गया है। इसके अलावा जिले के अन्य हिस्सों से भी 10 लोग कोरोना ग्रसित पाये गये हैं। सभी मरीजो को रुद्रप्रयाग स्थित कोटेश्वर चिकित्सालय में आइशोलेशन वार्ड में रखा गया है।
लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या से अब आम जनता भी भयभीत हो गई है। बाहरी क्षेत्रों से रुद्रप्रयाग पहुंचने वाले मरीजों में कोरोना पाया जा रहा है। अभी भी अधिकांश प्रवासियों का यहां पहुंचने का सिलसिला जारी है। कई यात्री भी ऐसे हैंए जो बिना कोरोना जांच के केदारनाथ यात्रा पर आ रहे हैं। ऐसे यात्रियों की जांच भी की जा रही है। एसीएओ डाॅ वैभव ने बताया कि जिले में अभी तक 65 केस कोरोना के एक्टिव हैं। सभी का उपचार कोटेश्वर स्थित चिकित्सालय में चल रहा है। लगातार मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्कता से कार्य कर रहा है।