
भव्य राम मंदिर के शिलान्यास की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अपनी ओर से शिलान्यास की तिथि तय कर ली है। ट्रस्ट ने शिलान्यास के लिए 3 या 5 अगस्त की तारीख तय की है। लेकिन तारीख पर अंतिम फैसला पीएमओ लेगा। उम्मीद है कि मंदिर का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में होगा।
शनिवार को हुई मंदिर ट्रस्ट की बैठक में मंदिर के पुराने प्रस्ताव में भी कुछ बदलाव हुए हैं। पहले जहां मंदिर में तीन गुंबद बनाए जाने थे। वहीं नए पारित प्रस्ताव में अब पांच गुंबद बनाए जाने तय हुए हैं। इसके साथ मंदिर की कुल ऊंचाई भी पहले से अधिक किए जाने को मंजूरी दे दी गई है।
ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने ट्रस्ट की बैठक के बाद बताया कि मंदिर के शिलान्यास की तारीख तय कर ली गई है। ये 3 या 5 अगस्त हो सकती है। हमने अपनी ओर से प्रस्ताव पीएमओ भेज दिया है अब अंतिम फैसला पीएमओ लेगा। इससे पहले रामजन्मभूमि ट्रस्ट की बैठक में मंदिर निर्माण को लेकर कई बदलाव भी हुए। ट्रस्ट के एक अन्य सदस्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने बताया कि 29 जुलाई और पांच अगस्त को गृहों और नक्षत्रों का विशेष योग बन रहा है। लिहाजा ये प्रस्ताव भेजा गया है। हालांकि एक विकल्प के तौर पर 3 अगस्त का भी चुनाव किया गया है। सबसे ज्य़ादा संभावना पांच अगस्त की है क्योंकि उस दिन सावन महीने की पूर्णिमा है। उन्होंने बताया कि जनभावनाओं को देखते हुए प्रधानमंत्री को भी न्यौता भेजा गया है।