पायलट इसलिए नहीं छोड़ रहे कांग्रेस?
नई दिल्ली।
कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के खिलाफ कई बड़े एक्शन ले लिए है, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने अभी तक पार्टी नहीं छोड़ी है।
राजनीतिक गलियारों से लेकर आप लोगों के बीच में जो इस मुद्दे को बारीकी से समझना चाहते हैं, वह सोच रहे हैं कि सचिन पायलट आखिर कांग्रेस क्यों नहीं छोड़ रहे।
दरअसल कांग्रेस पार्टी से बगावत करने वाले सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायक एक बड़ी रणनीति के तहत खुद को कांग्रेसी कहना ही ठीक समझ रहे हैं।
दरअसल पायलट कोर्ट में विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी के नोटिस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। सीपी जोशी ने पायलट और उनके समर्थक विधायकों को नोटिस देकर पूछा है कि वह कांग्रेस के विधायक दल की बैठक से क्यों नहीं आए और क्यों ना उनकी सदस्यता रद्द कर दी जाए।
पायलट की कोर्ट में लड़ाई इसी बात की है कि उन्होंने अभी कांग्रेस नहीं छोड़ी है और उनकी सिर्फ अशोक गहलोत को लेकर शिकायत है। यदि पायलट और उनके विधायक खुलकर यह कह देते हैं कि उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी है तो सारा मामला गहलोत के पक्ष में जा सकता है वहीं कांग्रेस के बड़े नेता पायलट और भाजपा में बीच सांठ गांठ बताकर उन पर सरकार गिराने का आरोप लगा रहे हैं।
कांग्रेस समूचे राजस्थान में धरना प्रदर्शन कर रही है। पूरे देश भर के राज्यों में भी कांग्रेस के लोग राजस्थान के राज्यपाल की ओर से विधानसभा का सत्र नहीं बुलाने को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।
——-