
पायलट पर गहलोत का अब तक का सबसे बड़ा हमला
नई दिल्ली।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट के खिलाफ हमला बोलने में भाषा की मर्यादा तोड़ दी है। साफ है कि गहलोत भरे हुए हैं और अपनी भड़ास निकालने के लिए वह किसी भी हद तक जाने में गुरेज नहीं कर रहे।
सोमवार को उन्होंने पायलट पर यह गंभीर आरोप लगाए।
पायलट एकदम निक्कमे हैं, नकारा हैं, कुछ नहीं करते थे
पायलट ने कांग्रेस की पीठ में छुरा भोपा
सचिन पायलट बहुत गंदा खेल खेल रहे हैं
पायलट को कम उम्र में सब कुछ मिल गया
पायलट सिक्योरिटी छोड़ कर अकेले दिल्ली जाते थे
पायलट लोगों को लड़ाने का काम करते थे
पायलट का चाल चरित्र और चेहरा सामने आया
पायलट की सारी साजिश का पर्दाफाश किया
सचिन पायलट ने बहुत गंदा खेल खेला
साफ है कि गहलोत ने पायलट पर इतनी तल्ख टिप्पणियां की हैं उसके बाद कांग्रेस पार्टी में उनकी वापसी की संभावना ना के बराबर है।
———