पीएम केयर्स फंड का लेखा जोखा आया सामने सरकार ने बताया कितना किया खर्च कितना आया फंड, कांग्रेस को घेरा
सुप्रीम कोर्ट ने पीएम केअर्स फंड को प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष (एनडीआरएफ) में ट्रांसफर करने की मांग खारिज कर दी है। वहीं इस बीच पीएम केयर्स फंड को लेकर उठे विवादों के बीच उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर कुछ सवालों के जवाब दिए हैं.। जिसमें बताया गया है कि इसमें इक्ट्ठा हुए पैसे कितने हैं और इसका कहां-कहां इस्तेमाल किया गया है
सवाल- पिछली वित्तीय वर्ष में PM केयर्स फंड में कितना पैसा इकट्ठा हुआ है?
जवाब- साल 2019-20 के दौरान इस 3076.62 करोड़ रुपया इकट्ठा हुआ.
सवाल- बीते साल इस फंड में विदेशी करेंसी के जरिए कितना पैसा आया?
जवाब- 39.68 लाख रुपया.
सवाल- पीएम केयर्स फंड का पैसा कहां-कहां खर्च किया गया?
जवाब- 1- 2000 करोड़ रुपए से भारत में बने 50 हजार वेटिंलेटर देश के सरकारी अस्पतालों में बांटे गए.
– 1 हजार करोड़ रुपये प्रवासी मजदूरों पर.
– 100 करोड़ रुपया वैक्सीन बनाने के लिए दिया गया।
राहुल पर सरकार का पलटवार
उधर सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पीएम केअर्स फंड में लोगों ने स्वेच्छा से दान दिया. पिछले 6 साल के दौरान मोदी सरकार पर कोई भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा. सभी चीजें पारदर्शिता के साथ हो रही है। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा राहुल गांधी ने पहले दिन से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश को कमजोर करने की कोशिश की है। दरअसल राहुल गांधी ने पीएम केयर्स फंड को लेकर सवाल खड़े किए थे।