
सोशल मीडिया पर किसी ने लिखा है कि कोई कुछ भी कहे अर्जुन की निगाह चिड़िया पर है। यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बस बिहार चुनाव दिख रहा है। पीएम मोदी ने खुद आज सबसे पहले धरना दे रहे सांसदों को कोसा। फिर उसके बाद उपसभापति हरिवंश को सराहा और यह जिक्र करना नहीं भूले कि हरिवंश बिहार से हैं। उन्होंने बिहार को महान धरती बताया। पीएम मोदी का यह दांव बिहार चुनावों को ध्यान में रखते हुए माना जा रहा है।
सोशल मीडिया में पीएम मोदी के आज के ट्वीटर को लेकर किसी और ने भी लिखा है कि महाभारत अगर किसी ने सही तरीके से पढ़ा और आत्मसात किया है तो वे प्रधानमंत्री ही हैं। लक्ष्य हासिल करना है कैसे भी मिले।
पीएम ने सबसे पहले ट्वीट कर कहा, “हर किसी ने देखा कि दो दिन पहले लोकतंत्र के मंदिर में उनको किस प्रकार अपमानित किया गया, उन पर हमला किया गया और फिर वही लोग उनके खिलाफ धरने पर भी बैठ गए।”
उन्होंने आगे कहा, “लेकिन आपको आनंद होगा कि आज हरिवंश जी ने उन्हीं लोगों को सवेरे-सवेरे अपने घर से चाय ले जाकर पिलाई।”
प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा के उपसभापति द्वारा सांसदों को चाय देने के मामले में कहा हरिवंश का प्रेरणादायी और कुशल राजनीतिज्ञ जैसा आचरण प्रत्येक लोकतंत्र प्रेमी को गौरवान्वित करेगा। यह हरिवंश की महानता को दर्शाता है। भारत के लोगों के साथ मैं भी उन्हें बधाई देता हूं।
हरिवंश बिहार के हैं यह जिक्र करना ना भूले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश के आचरण की प्रशंसा करते हुए कहा कि सदियों से बिहार की महान धरती हमें लोकतंत्र के मूल्यों को सिखा रही है। बिहार से सांसद और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश जी का प्रेरणादायक और राजनेता जैसा आचरण हर लोकतंत्र प्रेमी को गौरवान्वित करेगा।
—-