हुआ खोखला
हरेन्द्र नेगी रुद्रप्रयाग मुख्यालय में बने नये पुल का नीचे का हिस्सा हुआ खाली
स्थानीय लोगों ने उठाए पुल की गुणवत्ता पर सवालए जांच की मांग
क्षेत्रीय विधायक ने लिया पुल का जायजाए निर्माण कार्य पर उठाए सवाल
रुद्रप्रयाग ऑल वेदर रोड परियोजना में निर्माणाधीन ऋषिकेश.बदरीनाथ हाईवे पर पुनाड़ गदेरा पर निर्मित आरसीसी पुल की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। पुल के एक एबेडमेंट का निचला हिस्सा गदेरे के तेज बहाव से खोखला हो गया है। वहीं पुल का सिमेंट भी जगह.जगह पर उखडने लगा हैए जिससे सरिया बाहर निकल रही है। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद क्षेत्रीय विधायक ने नवनिर्मित पुल का जायजा लिया और निर्माण कार्य पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग की।
दरअसलए रुद्रप्रयाग मुख्यालय में बद्रीनाथ एनएच पर 20 दिन पहले ही नवनिर्मित पुल का शुभारंभ किया गया और अभी से पुल की गुणवक्ता को लेकर सवाल उठने लगे हैं। पुल के बुनियाद में डाले गये पिल्लर टूटकर बिखर रहे हैं। गजब बात यह है कि निर्माणाधीन कम्पनी ने अपने इस कृत्य को छुपाने के लिए चालाकी से ढक कर रखा थाए लेकिन अब राज खुलने के बाद लोगों में इसे लेकर भारी आक्रोश है। परियोजना के तहत कार्यदायी संस्था आरसीसी द्वारा जिला मुख्यालय में पुनाड़ गदेरा पर सात दशक पुरानी डाट पुलिया को तोड़कर 15 मीटर लंबे व 12 मीटर चैड़े आरसीसी पुल का निर्माण शुरू किया गयाए लेकिन पुल के डिजायन व एबेडमेंट को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही। इस बारे में तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा पुल के डिजायन को लेकर तीन सदस्यीय कमेटी से मामले की जांच भी कराई गई। कार्यदायी संस्था की ओर से एक करोड़ 70 लाख की लागत में बीते तीस अगस्त को पुल का निर्माण पूरा कर यातायात भी शुरू कर दिया गयाए मगर बीस दिनों में ही पुल की डेक का सिमेंट उखड़ने लगा हैए जिससे दो.तीन स्थानों पर सरिया बाहर निकली हुई है। जिससे पैदल राहगीरों के चोटिल होने के साथ ही वाहनों के लिए खतरा बना है। वहींए गदेरे के तेज बहाव से पुल का एक एबेडमेंट का हिस्सा भी खोखला हो रहा है। स्थानीय लोगों ने पुल निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया है। कहा कि निर्माण के बीस दिनों में ही पुल के एबेडमेंट से लेकर डेक निर्माण में हुई गड़बडियां सामने आने लगी हैं। लोगों के आक्रोश को देखते हुए स्थानीय विधायक भरत चैधरी ने भी पुलिया का निरीक्षण किया और पुलिया के निर्माण में गुणवक्ता को लेकर लोगों के सवालों को जायज माना।