
- पूरा परिवार कोरोना से खत्
मां और 5 बेटों की मौत
नई दिल्ली।
महामारी कोरोना ने एक परिवार को उजाड़ दिया। पूरा परिवार मौत के मुंह में चला गया। धनबाद के कतरास में रहने वाले एक परिवार के लिए कोरोना तबाही बन कर आया। परिवार की लापरवाही मौत का सबसे बड़ा कारण बनी।
बीमारी की वजह से परिवार के 6 लोगों की जिंदगी चली गई। इस परिवार में 88 साल की महिला कोरोना वायरस से जुड़ी गाइडलाइंस को नजरंदाज करते हुए 27 जून को पोते की शादी समारोह में शामिल होने दिल्ली गई थीं। दिल्ली से लौटने के बाद महिला के एक-एक करके पांचों बेटों को कोरोना ने घेर लिया और एक-एक करके पांचों बेटों की मौत हो गई। तब तक परिवार को पता नहीं चला कि मौतें कोरोना से हो रही हैं।
पांचों पुत्रों की 88 वर्षीया मां अपने एक नाती के शादी समारोह में शिरकत करने दिल्ली से 29 जून को कतरास आयी थी. धूमधाम से शादी हुई. लेकिन शादी के बाद वह बीमार पड़ गयी. उसकी मौत के बाद एक के बाद एक पांच मौत हो गयी. पता चला है कि इस परिवार में दो और सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, जिनका इलाज चल रहा है. यह परिवार व्यवसाय से जुड़ा है.
चार जुलाई को मां की मौत : धनबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए 29 जून को भर्ती हुई मां की मौत चार जुलाई को हो गयी थी। शव का सैंपल लेकर जांच करायी गयी। सात जुलाई को बताया गया कि वह कोरोना से संक्रमित थी। यह इस परिवार में पहली मौत थी। 29 जून से लेकर 19 जुलाई तक पांच मौतें हो गई।