पूर्वी बांगर क्षेत्र जुड़ा संचार सेवा से ग्रामीणों में उत्साह, विघायक का जताया आभार।

पूर्वी बांगर क्षेत्र जुड़ा संचार सेवा से ग्रामीणों में उत्साह, विघायक का जताया आभार।
0 0
Read Time:4 Minute, 40 Second

हरेन्द्र नेगी
एंकर- रूद्रप्रयाग जनपद का अति पिछड़ा क्षेत्र जहां संचार सेवा से लेकर यातायात तथा स्वास्थ्य सेवा से आज भी मैहरूम हैं रूद्रप्रयाग के विघायक भरत सिहं चैधरी के प्रयासों से क्षेत्र संचार सेवा की कनैक्वटी से जुड़ गया है। पांच हजार आवादी वाले क्षेत्र में अब विकास की किरण की जोत जलने लगी है। स्थानीय लेाग गाॅव संचार सेवा से जुड़ने से काफी खुश है।
रूद्रप्रयाग जनपद का जखोली विकासखंड के अन्तर्गत सबसे अंतिम क्षेत्र पूर्वी बांगर जो आजादी के 72 सालों बाद भी दूर संचार सुविधाओं से वंचित था। आज इंटरनेट व दूरसंचार सेवा जुड़ने से पूर्वी बांगर क्षेत्र के अन्तर्गत खोडए डालीए बक्शीरए भुनालगाँवए माथ्यागाव एउच्छोला जैसे बडें गाॅव जुड गये है। । इस क्षेत्र के लोग आज भी इस संचार कांति के दौर में अपने आपको देश और दुनिया से अलग मानते थे। इस क्षेत्र में संचार सेवा न होने के कारण कोई दुर्घटनाए कोई बीमार होने पर बडी सयस्या बन जाती थी। क्योंकि सूचनाओं का आदान प्रदान नहीं हो पता था। वही आनलाइन सरकारी योजनाओं की जानकारी न होने कारण इस क्षेत्र के लोग कही सरकारी योजनाओंलाभ नहीं ले पाते थे। साथ जिनके परिजन बाहर रहते हैंए उनकी अपने घर वालों से बात नहीं हो पाती थीए जो एक बडी समस्या थी। कोरोना महामारी में जहाँ यह क्षेत्र आनलाइन शिक्षा से दूर था। यहाँ के बच्चों की पढाई नेटवर्क न होने के चलते बाधित थी। क्षेत्र की लम्बे समय से समस्या ओर ग्रामीणों की मांग देखते हुए क्षेत्रीय विधायक श्री भरत सिंह चौधरी द्वारा जियो कम्पनी के माध्यम से दो नेटवर्क स्थापित कराये गये। जिसका जियो के द्वारा संचालन शुरू कर दिया है। क्षेत्र में नेटवर्क संचालन शुरू होने पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने जियो का आभार व्यक्त करते हुए कहा की इसके लिए पिछले एक साल से प्रयास कर रहे थे। एक साल के मेहनत से नेटवर्क स्थापित करने में सफलता मिली है। यह क्षेत्रवासियों के लिए बडी सौगात हैए जो पूर्वी बांगर क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं में से प्रमुख समस्या थी। नेटवर्क संचालन से जहाँ लोग अपने परिजनों से बात कर पायेंगें। वही छात्र अपनी कोरोना काल घर में अपनी आनलाइन पढाई शुरू कर सकेंगे। साथ इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलने पर लोग बैंकिंग सहित सभी प्रकार के आनलाइन कार्य घर से निपटा सकते हैं। साथ ही जो इंटरनेट कनेक्टिविटी न होने के कारण सरकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक नहीं पहुंच पाती थी। अब वो आसानी से उपलब्ध हो जायेगी। साथ ही क्षेत्र में कोई घटना घटने पर तुरन्त संपर्क किया जा सकता है। इसके साथ. साथ उन्होने कहा की इस क्षेत्र के मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए १० करोड की धनराशि स्वीकृत की गई हैए जिसमें 7 करोड की लागत से छेनागाढ.भुनालगाँव.बक्शीर.डाँगी.खोड सडक का चौडीकरण व डामरीकरण किया जायेगा। जिसका की कार्य प्रगति पर है। इसके साथ ही 2 करोड २१ लाख की लागत से भुनालगाँव पुल का फैब्रीकेशन का निर्माण कार्य शुरु हो चुका हैए जल्द ही क्षेत्रवासियों को पुल की सौगात मिलेगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *